FeaturedJamshedpur

छात्र हितों का हनन हुआ तो ,खून बहेगा सड़को पे:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कोल्हान विभाग संयोजक बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के प्रांगण में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों ने जोरदार हंगामा किया और JAC के सचिव को छात्र क्व समस्याओं को अवगत किया। विद्यार्थी परिषद् ने झारखंड अधिविद्य परिषद ने 3 दिन का दिया समय अन्यथा विद्यार्थी परिषद् छात्र हितों में करेगी जोरदार आंदोलन।

विभाग संयोजक बीरेंद्र कुमार ने कहा हज़ारो विद्यार्थी को गलत तरीके से फैल किया गया है।झारखंड अधिविद्य परिषद् छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जो छात्र 11th में पास थे वो 12th में फैल हो गए। के कॉलेज प्रैक्टिकल नम्बर नही भेजने के कारण फैल हो गए है। 1 या 2 नम्बर से कई छात्र फैल है। यदि सही तरीके से मूल्यांकन किया जाए अधिकांश छात्र पास होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हमें अस्वाशन दिये है कि जल्द जिन जिन छात्रों के परिणाम में हुए त्रुटियों को सटीक करने की कम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button