FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती काफी श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई:प्रिंस राज

बिहार पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राज्य कार्यालय पटना में शुक्रवार को भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती माननीय प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज जी की अध्यक्षता में मनाई गई। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रदेश संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद प्रिंस राज के अलावा उपाध्यक्ष वीरेश्वर सिंह, प्रवक्ता लल्लन चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी चंदन सिंह, युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, महिला के प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी सिन्हा, प्रदेश सचिव करुणा शर्मा, कार्यालय प्रभारी राधाकांत पासवान, समेत पार्टी के नेता पदाधिकारी एवं सक्रिय साथीगण बाबा साहब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री प्रिंस राज ने पत्रकार बंधुओं से बातचीत में कहा कि समतामूलक समाज के लिए सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक विषमता के मूल में अभाव मुख्य कारण है। इससे समाज और देश दोनों ही कमजोर होते हैं। अवसरों में समानता और न्याय देकर इसका निदान किया जा सकता है। इस विषमता को दूर करके समतामूलक और समावेशी समाज बनाया जा सकता है अभाव से मुक्ति के लिए सबसे बड़ी जरूरत समाज को स्वावलंबी आर स्वनिर्भर बनाना है। ऐसे आत्मनिर्भर समाज से ही देश सशक्त बन सकता है। आगे श्री राज ने कहा कि इसी अवधारणा को साकार करने के लिए मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। समाज और देश के विकास की हर योजना सर्वजन हिताय और बिना भेदभाव से गतिमान है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सर्वस्पर्शी समतामूलक समाज सुखी, समृद्ध होकर देश के विकास में भागीदार बनकर राष्ट्र निर्माताओं के सपनों को साकार कर विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने में समक्ष बने इसके लिए राज्य सरकार को देखना चाहिए कि प्रशासन तंत्र संविधान और सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने और समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे लोगों तक उसे पहुंचाने का प्रयास कर रहा है या नहीं। सरकार को प्रशासन तंत्र को सुधारने पर भी ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button