FeaturedJamshedpur

बहरागोड़ा के चाकुलिया प्रखंड में हुआ इकोलॉजिकल पार्क का भूमि पूजन विधायक समीर मोहंती ने की पूजा

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा ;चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित अमलागोड़ा गांव के पास रविवार को इकोलॉजिकल पार्क का भूमि पूजन किया गया. इस पार्क का भूमि पूजन विधायक समीर मोहंती ने किया. इस अवसर पर भूमि पूजन के पूर्व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे और नृत्य दल के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. ज्ञात हो कि इकोलॉजिकल पार्क 16 करोड़ रुपये की लागत से 78 एकड़ भू-भाग में फैली वन भूमि पर बनेगा. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि यह पार्क क्षेत्र की जनता को एक तोहफा है. यह पार्क विधायक के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया है. विधायक ने कहा कि पार्क में गेटवे गार्ड पोस्ट, टिकट काउंटर, बंबू जोन, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कम ब्रेड फाउंटेन, बागड़ बिल्ला अमरेला जॉन कैक्टस, मेडिसिनल प्लांट, फोन पब्लिक व्हीकल, पार्किंग, अशोक वाटिका, लोटस गार्डन, लिली गार्डन, एक गेजीबो, दो ट्यूबेल, गार्डन, शिव कुंड, साख वन, कल्पतरू वन, सीसम वन, मॉर्निंग ग्लोरी, ट्यूलिप वाटर, मेरीगोल्ड, इराइज हाई मास्क लाइट, चंदन वन, स्पाइस वाटिका, फ्रूट गार्डन, टॉयलेट, ड्रिंकिंग वाटर आदि की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा की इस पार्क का बेहतरीन रूप से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला परिषद के सदस्य शिवचरण हांसदा, गौतम दास, समीर दास, विशाल बारिक, राजा बारिक, बूबाई दास, महेश्वर मल्लिक समेत अन्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button