FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री श्री दक्षिनाकाली मंदिर चेकुआपाल में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
झारग्राम जिला का बेलपाहाड़ी प्रखंड अंतर्गत चेकुआपाल में श्री श्री दक्षिणाकाली मंदिर के भक्तवृन्द द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन रविवार को हुआ. इस अवसर पर हरिद्वार से आये श्री हंसानन्द महाराज जी ने बुराई से दुर रहने का संकल्प दिलाया तथा सुख शांति के साथ जीवन व्यतीत करने का सलाह दिया. कथा के आखिरी दिन हज़ारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. सभी भक्तों ने श्रीकृष्ण के जय जयकार के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ. भगवत कथा के अंतिम दिन कई प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया. इसमें सुदामा चरित्र, भगवान का गोलोक धाम प्रस्थान, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम कथा के दौरान महाराज जी ने श्रोताओं को भागवत को अपने जीवन में उतारने की अपील की। साथ ही सुदामा चरित्र के माध्यम से श्रोताओं को श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल पेश की. साथ ही समाज को समानता का संदेश दिया. इस दौरान महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है. वहीं इस कथा को कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं. अंत में कृष्ण के दिव्य लोक पहुंचने का वर्णन किया. महाआरती के बाद भोग वितरण किया गया. इस मौके पर कथा आयोजक सेवानिवृत्त सैनिक गोविंद नायक, अलका नायक, डाॅ परोषोत्तम नायक, छवी नायक, पुतुल नायक, बैद्यनाथ माहाली, सुकांत नायक, परिमल सीट, प्रशांत नायक, विद्युत नायक, शरथ नायक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button