EducationJamshedpurJharkhand
प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाए रखना युवा वर्ग की नैतिक जिम्मेदारी : डॉ मुकुल खंडेलवाल
जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर में शनिवार को जूलॉजी विभाग ने पर्यावरण प्रदूषण और मानव जीवन पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “वर्तमान काल में पर्यावरण को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए प्रदूषण के नकारात्मक प्रभाव को पौधा रोपण द्वारा कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में रूपा लसया, प्रीति, अस्मिता, ममता इरम ने विषय संबंधी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा तथा फलक ने किया। विभाग अध्यक्ष प्रणति पी एक्का ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में प्रो फरजाना नईम तथा डॉ मेनका सिसोदिया का सक्रिय योगदान रहा।