FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पतंजलि परिवार ने टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्रीनगर बृज मंगल भवन में योग, यज्ञ, भजन के साथ होली मिलन समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया

जमशेदपुर। पतंजलि परिवार द्वारा टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्रीनगर स्थित बृज मंगल भवन में योग, यज्ञ, भजन के साथ पतंजलि होली मिलन समारोह हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उदघाटन स्वर्ण पदक विजेता आयुर्वेदाचार्य डॉ. मनीष डुडिया ,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्णा ओम कुमार ,पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल ,वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास और पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया । पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण ओम कुमार ने प्रातःकालीन योग सत्र का संचालन किया। पतंजलि किसान जिला प्रभारी बिहारी लाल ने उपस्थित योग साधकों को ध्यान के बारीकियों से अवगत कराया और इसके लाभ बताएं। इस अवसर पर गायत्रीनगर के बच्चों की टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे योग नृत्य और कठिन आसनों का प्रदर्शन किया गया। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और नरेन्द्र कुमार के टीम ने वैदिक विधि से यज्ञ -हवन संपन्न कराया। कार्यक्रम के अंत में भजन के साथ सुस्वादु पकवान की व्यवस्था की गई थी।सभी ने फूलों की होली खेली तथा अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी । कार्यक्रम के सफल आयोजन में गनौरी प्रसाद, धर्मनाथ शर्मा,परमेश्वर शर्मा ,अश्वनी कुमार, रामबदन सिंह ,त्रिवेणी शर्मा ,राजीव सिंह, कांता प्रसाद, विजय शर्मा, विपिन कुमार,बबीता देवी, चांदनी,ललिता, देवंती, आराध्या,अंशिका, पायल, सुनीता एवम् अनन्या ने महत्वपूर्ण भमिका निभायी। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक अशोक शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button