FeaturedJamshedpurJharkhandNational

“प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय में सत्र (2023-24) के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुई”

"जो मंजिलों को पाना चाहते हैं, वो शेर सी हिम्मत रखते हैं..., समुद्र में तैरते ही नहीं पत्थर, पुल भी बना देते हैं...।।"

जमशेदपुर।शनिवार प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय मे सत्र (2023-24) के वार्षिक परीक्षा परिणाम विवरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला कुमार मंडल , प्रधानाचार्य श्री अभिलाष गिरी, अभिभावक श्री शंकर सिंहा एवं श्रीमती रूमा डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। आचार्य अंजय मोदी ने मंचासिन अतिथियों का परिचय कराया और वार्षिक परीक्षा फल परिणाम की घोषणा की। परीक्षा प्रमुख आचार्या रिंकू दीदी ने भैया/बहनों का उत्साह वर्धन किया और परीक्षा परिणाम के औचित्य पर प्रकाश डाला। कक्षा अरुण से नवम तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहन और उनके अभिभावक उपस्थित होकर परीक्षा परिणाम और पुरस्कार प्राप्त किए। ‘वाटिका खंड’ में ‘कक्षा अरुण’ में प्रथम स्थान बहन मुस्कान कुमारी, द्वितीय स्थान बहन रूमा गोराई, तृतीय स्थान बहन आकृति चक्रवर्ती ने प्राप्त किया, ‘कक्षा उदय’ में प्रथम स्थान बहन अंजली शर्मा, द्वितीय स्थान भैया शौर्य कुमार मुंडा, तृतीय स्थान बहन सृष्टि कुमारी ने प्राप्त किया, ‘कक्षा प्रभात अ’ में प्रथम स्थान भैया शुभम गोराई, द्वितीय स्थान बहन अलिशा बास्के, तृतीय स्थान भैया आयन साव प्राप्त किया, ‘प्रभात ब’ में प्रथम स्थान भैया रूद्र बनर्जी, द्वितीय स्थान भैया भैरव महतो, तृतीय स्थान भैया आयुष कर्मकार ने प्राप्त किया, ‘कक्षा प्रथम अ’ में प्रथम स्थान बहन प्रिया पंडित, द्वितीय स्थान बहन नंदिनी कुमारी, तृतीय स्थान बहन पिहू राज शर्मा ने प्राप्त किया एवं ‘कक्षा प्रथम ब’ में प्रथम स्थान भैया संभव सिंह, द्वितीय स्थान बहन अनुष्का कुमारी, तृतीय स्थान बहन प्रियंका कर्मकार ने प्राप्त किया।’शिशु खंड’ में ‘कक्षा द्वितीय अ’ में प्रथम स्थान भैया मोहित कुमार, द्वितीय स्थान बहन सुप्रिया पंडित, तृतीय स्थान भैया जीत गोराई ने प्राप्त किया,’कक्षा द्वितीय ब’ में प्रथम स्थान भैया सत्यम कुमार, द्वितीय स्थान भैया आनंद लाल एवं भैया शिव शंकर कुमार, तृतीय स्थान भैया रितेश महतो ने प्राप्त किया, ‘कक्षा तृतीय अ’ में प्रथम स्थान भैया शिवम गोराई, द्वितीय स्थान भैया प्रेम गोराई, तृतीय स्थान भैया गणेश कर्मकार, ‘कक्षा तृतीय ब’ में भैया वरूण गोराई, द्वितीय स्थान बहन कोमल महतो, तृतीय स्थान भैया हिमांशु कुमार ने प्राप्त किया, ‘कक्षा चतुर्थ अ’ में प्रथम स्थान भैया परमजीत कुमार, द्वितीय स्थान बहन सुचित्रा मंडल, तृतीय स्थान बहन जोया रानी महतो ने प्राप्त किया, ‘कक्षा चतुर्थ ब’ में प्रथम स्थान भैया अभय झा, द्वितीय स्थान भैया अंकित महतो, तृतीय स्थान भैया सोहम गोराई ने प्राप्त किया, ‘कक्षा पंचम अ’ में प्रथम स्थान भैया अनुपम नाग, द्वितीय स्थान भैया सौरभ कुमार गुप्ता, तृतीय स्थान भैया उमेश गोराई, ‘कक्षा पंचम ब’ में प्रथम स्थान भैया शिबू गोराई, द्वितीय स्थान भैया अरूप प्रमाणिक, तृतीय स्थान बहन रिया डे ने प्राप्त किया और “बाल खंड” में ‘कक्षा षष्ठ’ में प्रथम स्थान बहन दीक्षा कुमारी, द्वितीय स्थान बहन ममता कुमारी, तृतीय स्थान बहन सीमा गुई एवं बहन ईशा महतो ने प्राप्त किया, ‘कक्षा सप्तम’ प्रथम स्थान भैया शौर्य कुमार सिंह, द्वितीय स्थान भैया प्रिथिश भादुरी, तृतीय स्थान भैया गौरव कुमार ने प्राप्त किया, ‘कक्षा अष्टम’ में प्रथम स्थान बहन सुमन दास, द्वितीय स्थान भैया सागर पाल, तृतीय स्थान बहन संयुक्ता डे, एवं ‘कक्षा नवम’ में प्रथम स्थान बहन पूजा गोराई, द्वितीय स्थान बहन आशा महतो, तृतीय स्थान बहन नंदिनी कुमारी ने प्राप्त किया। शत प्रतिशत प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ‘वाटिका खंड’ में ‘कक्षा प्रभात अ’ के भैया शुभम गोराई, ‘शिशु खंड’ में ‘कक्षा द्वितीय अ’ के भैया मोहित कुमार और ‘कक्षा पंचम अ’ के भैया अनुपम नाग एवं ‘बाल खंड’ में भैया शौर्य कुमार सिंह ने किया। पूरे सत्र में शत प्रतिशत उपस्थिति ‘कक्षा षष्ठ’ की बहन ममता कुमारी ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जी ने भैया/ बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इसी प्रकार आप अपने लग्न और मेहनत से जीवन में प्रगति करें और अपना, परिवार, विद्यालय, समाज एवं देश को प्रगति के राह पर ले जाएं। अध्यक्ष भोला कुमार मंडल ने भैया/बहनों को अपना आशीर्वचन दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी आचार्या श्रीमती सुमन लकड़ा दीदी ने दिया। सभी आचार्य एवं दीदी जी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button