FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रखंड स्तरीय हितधारकों का संवर्धन-2 के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;जोखिमपूर्ण स्थिति में रहनेवाले बच्चों, अभिभावकों और अति संवेदनशील क्षेत्र का आंकलन हेतू जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम, एनसीपीसीआर, द एशिया फांउडेशन एवं बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय हितधारकों का उन्मुखीकरण (प्रशिक्षण) संवर्धन-2 का दो दिवसीय कार्यक्रम आज से पोटका प्रखंड सभागार मे शुरू हुआ । इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर सीडीपीओ शैलवाला, बीईईओ तजिंद्र कौर एवं अनीता सिन्हा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र पंडित समेत 17 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं । यहां अंकलन हेतु प्रशिक्षक डॉ विजय पानी पांडेय एवं सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा सभी बिंदुआ की जानकारी विस्तार से दिया गया । बताया गया कि कोविड-19 के महामारी का प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ा जिसका असर हमारे क्षेत्र मे भी देखने को मिल रहा है । इस दौरान माता-पिता के मृत्यु के पश्चात अनेक बच्चे अनाथ हुए, तो परिवार के किसी एक अभिभावक के मृत्यु के पश्चात परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ । अनेक परिवारों का रोजगार छिन जाने के कारण बच्चों के बाल श्रम की भी परिस्थिति उत्पन्न हुई जो कि जोखिमपूर्ण स्थिति है । हमें इसका आंकलन करना है । सरकार वैसे बच्चों, अभिभावकों एवं प्रभावित क्षेत्र को लाभ दिलाने का लिए काम कर रही है । कार्य मे लगाये गये कर्मी गांव-गांव मे जायेंगे एवं इसकी संपूर्ण जानकारी लेने के पश्चात उपलब्ध कराये गये प्रपत्र मे सारी जानकारी देंगे । इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनुराधा शर्मा, दीपिक जोजोवार, अर्चना लिंडा, दानगी सोरेन, तेजस्विनी के प्रखंड समन्वयक केडी गोस्वामी, एफसी सकुंतला भकत, सीसी कोवाली मनोरंजन सरदार, दीपक सरदार आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button