FeaturedJamshedpurJharkhandNational

परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो और आलोक कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे : कमलेश कुमार

मामला आशीर्वाद होटल के मालिक आलोक कुमार से आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ 500000 ररंगदारी मांगने का आरोप

जमशेदपुर। परसुडीह थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला मदन पुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश कुमार ने परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो और रेलवे फाटक मखदुमपुर निवासी आलोक कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। इस संबंध में कमलेश कुमार ने बताया कि परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो ने आलोक कुमार के बयान पर उनके खिलाफ परसुडीह थाना में 500000 रंगदारी का आरोप लगाते हुए धारा 385, 387 भादवि के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज किया। यह घटना विगत 7 अगस्त 2021 की सुबह 6:45 बजे की है। प्राथमिकी में आलोक कुमार ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन सुबह 6:45 बजे उनका बेटा अनिरुद्ध आइच और आनंद आइच कुत्ता लेकर परसुडीह बाजार समिति परिसर में टहलने के लिए गए थे। इसी क्रम में कमलेश कुमार ने उनके बेटे को रोककर धमकी दिया। आलोक कुमार ने पुलिस को बताया कि बेटे ने कमलेश के खिलाफ धमकी देने की बात कही तो वह घर से बर्मामाइंस स्थित अपने आशीर्वाद होटल जाने के लिए निकले। घर के थोड़ी ही दूरी पर कमलेश कुमार ने उन्हें रोककर 500000 रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी दी। इस घटना के संबंध में कमलेश कुमार ने बताया कि आलोक कुमार और थाना प्रभारी विमल किंडो ने मिलकर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार गरीब और कमजोर लोगों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं जिसके कारण परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो उनको बर्बाद करना चाहते हैं। इस संबंध में कमलेश कुमार का कहना है कि यदि वे घटना के दिन घर से निकले तो उनके घर में भी सीसीटीवी लगा हुआ है और परसुडीह बाजार समिति में भी सीसीटीवी लगा हुआ है। घटना के समय यदि वो परसुडीह बाजार समिति में गए तो जरूर सीसीटीवी फुटेज में वो नजर आएंगे। कमलेश कुमार ने यह भी दावा किया कि यदि वे दोषी होंगे तो उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई होनी चाहिए और यदि वह निर्दोष हुए तो उनको फंसाने वाले आलोक कुमार और परसुडीह थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस घटना के संबंध में कमलेश कुमार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, डीजीपी झारखंड, डीआईजी को कोल्हान, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन देते हुए जांच की मांग करते हुए नया दिलाने की गुहार लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर परसुडीह थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि आलोक कुमार ने कमलेश कुमार के खिलाफ 5 लाख रंगदारी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी, जिसके आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया किया मामला अनुसंधान में है। थाना प्रभारी विमल किंडो का कहना है कि कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उनका फ़र्ज है कि मुकदमा दर्ज करें। नही तो वह शिकायत को लेकर वरीय पदाधिकारी के पास जाएगा।

Related Articles

Back to top button