EducationJamshedpurJharkhand

पतंजलि परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

जमशेदपुर: पतंजलि परिवार द्वारा विवेकानंद स्टूडेंट्स होम साकची में मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में झारखंड एकेडमिक बोर्ड में 98% अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले अभिजीत शर्मा, जैक बोर्ड इंटर की परीक्षा में जिला टॉपर अरित्रा कुमार घोष, विवेकानंद हाई स्कूल के द्वितीय टॉपर सुरेंद्र मार्डी तथा इसी विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे चांद गोराई शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के गोल्ड मेडलिस्ट डॉ मनीष डूडिया ने छात्रों को सम्मानित किया उन्होंने कहा की विषम परिस्थितियों में भी रामकृष्ण मिशन के छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके लिए पूरा पतंजलि परिवार सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करती है। सभी छात्रों को पतंजलि परिवार की ओर से सम्मानित किया गया तथा कुछ आर्थिक मदद भी की गई। यह कार्यक्रम विवेकानंद स्टूडेंट्स होम साकची के मुख्य संचालक स्वामी रंजीत जी महाराज एवं सह संचालक रोशन जी महाराज के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। समारोह मे पतंजलि परिवार की ओर से जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, राजन कुमार, दीपक कुमार, रामेश्वर, रवि नंदन कुमार तथा विवेकानंद स्टूडेंट्स होम के सैकड़ों बच्चे शामिल थे। अंत में मेधावी छात्रों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button