FeaturedJamshedpurJharkhand

एमजीएम अस्पताल की दुर्दशा को सुधारने के लिए निगरानी टीम का गठन करे सरकार : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल की दुर्दशा को सुधारने के लिए निगरानी कमिटी का गठन करें सरकार। उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहीं। मिश्रा भुइयांडीह मे एक बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होने कहा कि कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, जिसका खामियाजा आम गरीबों को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ रहीं है। उन्होने कहा कि अस्पताल मे एक ओर बेड की कमी का रोना रोया जाता है तो वहीं दूसरी ओर महीनों महीनों से साधारण लावारिस मरीज अनेकों बेड को जाम किये हुए है। जिसकी सख्त निगरानी की जरुरत है। उन्होने कहा कि डाक्टर भी अस्पताल मे मौजूद दवाइया नहीं लिखते जिससे गरीबों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होने सरकार से मांग करते हुए शीघ्र निगरानी कमिटी के गठन की मांग की है। बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ किशोर वर्मा, श्यामलाल, गुरमुख सिंह, ऋषि गुप्ता, आर सी प्रधान, जगन्नाथ महंती, सलावत महतो, ऋषि कुमार, डी एन शर्मा, हरिश्चन्द्र सबलोक सहित अनेक सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button