FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा में नवनिर्वाचित मुखियाओ को दी गई सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

जमशेदपुर: प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में नव निर्वाचीत मुखियाओं के साथ बैठक किया गया। सर्वप्रथम सभी मुखिया से अपना-अपना परिचय लिया गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपना परिचय दिया गया। सभी मुखिया को प्रखंड से संचालित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। जैसे प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आपूर्ति आदि। मनरेगा के तहत् पंचायत के सभी गाँव में योजना संचलित किया जाना है यह भी जानकारी दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी सरकार के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना चलाया जा रहा है जिसके तहत् जो पेंषन हेतु अर्हता रखते है एवं 60 वर्ष पूर्ण हो चुका है/विधवा है/निराश्रित है/दिव्यांग है उनका आवेदन पंचायत स्तर में प्राप्त कर कार्यालय को अग्रसारित किया जाय ताकि जल्द से जल्द पेंशन का लाभ दिया जा सके। साथ ही आदिम जनजाति हेतु (पंचायत में आदिम जनजाति परिवार है) पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत् उन्हें पेंशन, आपूर्ति, बिरसा आवास, शौचालय, आधार, आयुष्मान कार्ड, केसीसी, ई-श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि हेतु आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजना मुहैया कराया जाना है। 15वें वित्त आयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। केसीसी के बारे में जानकारी दिया गया एवं अधिक-अधिक किसानों को केसीसी हेतु प्रात्साहित करने हेतु कहा गया ताकि प्रखंड अन्तर्गत किसानों को इसका लाभ मिल सके। साथ में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास), प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), जनसेवक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button