FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि परिवार का एक दिवसीय योग सम्मेलन आयोजित


प्रितपाल सिंह बीजी
जमशेदपुर। टेल्को रिक्रिएशन क्लब में पतंजलि परिवार द्वारा एक दिवसीय योग सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया जबकि टाटा मोटर्स के उप महाप्रबंधक पंकज कुमार मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पतंजलि परिवार द्वारा पूरे जमशेदपुर ही नहीं देश और विदेशों में योग आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति का जोरदार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लंबी गुलामी के बाद सही मायने में भारत का पुनः अभ्युदय हो रहा है, इसमें पतंजलि परिवार का योगदान अद्वितीय है। सम्मेलन के अध्यक्ष अजय कुमार झा ने बताया कि पतंजलि परिवार का मुख्य उद्देश्य नित्य नए निशुल्क योग कक्षाओं की स्थापना, संवर्धन एवं उत्कृष्ट योग शिक्षकों का निर्माण करना है। इसी क्रम में पतंजलि परिवार द्वारा समय- समय पर सहयोगी योग शिक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता रहा है रहा है । अगले प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 13 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पश्चात की जाएगी। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने सुझाया कि सभी प्रशिक्षित योग शिक्षक एवं साधक माह में एक बार अवश्य एक स्थान पर मिलकर योग साधना किया करें तथा भावी योजना बनाकर योग के विस्तार का कार्य करें। पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल ने विभिन्न प्राणायाम का अभ्यास कराया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के लब्ध प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य डॉ मनीष डूड़िया ने इस अवसर पर बरसात के दिनों में अपने स्वास्थ्य की रक्षा कैसे करें? इस विषय पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में कोरोना पुनः दस्तक दे रही है अतः लापरवाही ना बरतते हुए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य की रक्षा करनी है ।सम्मेलन का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ योग शिक्षक सह परामर्श मंडल के अध्यक्ष उमापति लाल दास ने किया। सम्मेलन में पतंजलि के अलावा अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जिसमें योगा फिजिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव नाहा खेल इंडिया फाउंडेशन की राज्य प्रभारी रेणु तिवारी, उर्विता संस्था की सचिव नीना शर्मा, बाल योगा मित्र मंडल के चंदन कुमार मौर्य एवं अन्य उपस्थित थे। सम्मेलन के सफल आयोजन में टेल्को रीक्रिएशन क्लब योग कक्षा के वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, शिव प्रसाद सिंह, रवि नंदन कुमार, अजय वर्मा, शुभम कुमार, राजेश कुमार दास, आशुतोष झा, हर्ष राज कुमार सिंह, योगेंद्र पांडे एवं आरती सिन्हा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button