FeaturedJamshedpurJharkhand

पढ़ाई के साथ कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए जानने वाला शहर है जमशेदपुर : दिनेश कुमार

बॉलीबॉल में स्वर्ण विजेता टीम की सदस्य अनुश्री शर्मा का दिनेश ने किया स्वागत

जमशेदपुर: भाजपा कार्यकर्त्ता भरत कुमार शर्मा की सुपुत्री अनुश्री शर्मा जो तारापुर स्कूल के दसवी कक्षा में अध्यनरत है सीआईएससीई नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम के द्वारा भागलपुर बिहार में आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट में जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व की और अपने टीम को स्वर्ण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अनुश्री शर्मा में बताया की पहले भागलपुर की टीम को हमारी टीम ने हरा कर फाइनल में स्थान बनाया और फाइनल में रांची को शिकस्त दे कर जमशेदपुर की टीम स्वर्ण विजेता बनी। आज अपने पिता के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के आवासीय कार्यालय में आ कर मुलाकात की दिनेश कुमार ने बिटिया को बुके, अंगवस्त्र और श्रीरामचरित मानस पुस्तक भेट कर सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
दिनेश कुमार ने कहां की जमशेदपुर पढ़ाई के साथ, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए जाने जाना वाला शहर है यहां प्रतिभा की कोई कमी नही है सिर्फ सही दिशा दिखाने की जरूरत है, बॉलीबॉल एक ऐसा खेल है जो जल्द ख्याति दिला सकता है बस लग्न के साथ खेलने की जरूरत है माता पिता भी बच्चों के साथ स्कारात्मक रवैया अपनाए और बच्चों को भी चाहिए की माता पिता के सम्मान को बनाए रखते हुए अपने भविष्य का चयन करे।

Related Articles

Back to top button