EducationFeaturedJamshedpurUncategorized

पंचायत सचिव के साथ मारपीट में बहरागोड़ा विधायक समीर महंती और पाटपुर के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज

तिलक कु वर्मा
बेहरगोड़ा;कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम स्थगित, गिरफ्तारी होने तक काला बिल्ला लगाकर काम करने का फैसला.
बहरागोड़ा प्रखंड की पाटपुर पंचायत के जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव अश्वनी कुमार दास के साथ मारपीट करने के मामले में विधायक समीर महंती और पाटपुर पंचायत के मुखिया तरुण राणा समेत अन्य कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड संख्या 65/21भादवि की धारा 323, 341 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बुधवार को जनहित के मद्देनजर आंदोलनरत प्रखंड और अंचल कर्मचारियों ने अपने कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को वापस ले लिया और काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया.

जनहित में कार्य बहिष्कार वापस लेने का फैसला
इस संबंध में कर्मचारियों ने अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पाटपुर पंचायत के जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव अश्विनी कुमार दास के साथ विधायक समीर महंती एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय में मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने के विरोध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में 21 सितंबर से जारी कार्य बहिष्कार कार्यक्रम घोषित किया था. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो जाने के कारण महासंघ के निर्देशानुसार कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को वापस लिया जाता है. यह क्षेत्र प्राकृतिक आपदा भारी वृष्टि की चपेट में है. इसलिए जनहित के मद्देनजर कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक काला बिल्ला लगाकर आंदोलन जारी रहेगा. काला बिल्ला लगाकर कर्मचारी जनहित के कार्य में जुटे रहेंगे.

Related Articles

Back to top button