FeaturedJamshedpurJharkhand

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को ले घाटशिला कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद ने घाटशिला कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, एजेंट की एंट्री, काउंटिंग हॉल में आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया । मौके पर अंचल अधिकारी घाटशिला श्री राजीव कुमार, कार्यापालक दण्डाधिकारी श्री जेपी करमाली तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button