ChaibasaFeatured

नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना 2020-21 यूनिट 3 का किया गया आयोजन

तिलक कु वर्मा
सराईकेला; सरायकेला खरसावां जिले अंतर्गत स्थित काशी साहू कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना 2020-21 यूनिट 3 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा महात्मा गाँधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनोज चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, प्रधानाचार्य एवं अन्य उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनोज चौधरी ने संबोधित करते हुए उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों एवं प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को ना कहने पर बल देते हुए अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा प्लास्टिक के पैकेट के उपयोग के पश्चात उन्हें इधर-उधर फेंकने से जानवरों को खतरा होता है साथ हि वातावरण भी प्रभावित होते हैं, उन्होंने कहा प्लास्टिक के उपयोग कर इधर-उधर फेंकने के कारण वह नालियों में फस जाते हैं जिससे नाली जाम होते हैं और प्रदूषण फैलता है। जिसे रोकने के लिए अपने आस पास में साफ सफाई करना चाहिए तथा प्लास्टिक को जितना कम उपयोग कर सकें करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी छात्र छात्राओं समेत पदाधिकारी एवं अतिथियों को अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करने एवं अपने आसपास के लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करने की अपील की उन्होंने कहा जिस प्रकार जीवन के लिए भोजन पानी की आवश्यकता है, उसी प्रकार स्वच्छ वातावरण एवं सवस्थ जीवन के लिए अपने आस पास में साफ सफाई की आवश्यकता है।उक्त अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी लोगो द्वारा स्वक्ष भारत मिशन के तहत शपथ ग्रहण भी कराया गया।

Related Articles

Back to top button