FeaturedJamshedpurJharkhand

नफरत से नही हम मोहब्बत से जीतेंगें ज्ञानवापी मस्जिद: मौलाना बुरहान उल होदा

जमशेदपुर.  डीसी कार्यालय के समक्ष पुजा स्थल अधीनियम को प्रभावशाली बनाने को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन को सफ़ल बनाने और 10 जुन 2022 को जन सभा को लेकर तंजीम अहले सुन्नत वा जमात और ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की मीटिंग मौलाना बुरहान उल होदा की अध्यक्षता में इदारे सरिया आजाद नगर में हुई। जिस में मुख रूप से मुफ्ती जियाउल मुस्तफा, मौलाना शमशाद क़ादरी बाबर खान सरफराज हुसैन, शेख अहमद,मास्टर शाहिद मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद मिर्जा बेग उपस्तीति थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना बुरहान उल हुदा ने कहा कि आज भारत नफरत फैलाने की बात हो रही है और कट्टरपंथी संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं इस नाजुक समय में संयम रखकर अपने इस्लाम धर्म के पवित्र असल को बचाना हम तमाम हिंदुस्तानियों का करतब बनता है जब पूजा स्थल अधिनियम देश में बना हुआ है कि किसी के पूजा स्थल को परिवर्तन नहीं करना है तो फिर क्यों कानून के दुश्मन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। देश में नफरत नहीं मोहब्बत फैलाने की बात होनी चाहिए। आपसी भाईचारे का पैगाम देने हम सभी भारत के प्रेमियों को निकलना होगा। मंदिर मस्जिद के विवाद से हटकर महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा कब मिलेगा इस अहम मुद्दे से हट कर हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के विवाद पर विराम लगे। इन सारे विषय पर एक जुट होकर भारत के संविधान की रक्षा के लिए  धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं। इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद आफताब मिस्बाही, मौलाना तौकीर खान, मोहम्मद नसीर,मोहम्मद रेहान, अशर नवाज,सुलतान खान, अबान खान,फैयाज खान,बारी अंसारी मोहम्मद अफरोज आलम जाहिद इक़बाल,आदि कई लोगों उपस्तीत थे।

भवदीय
B khan

Related Articles

Back to top button