FeaturedJamshedpurJharkhand

दुमका की घटना से लौहनगरी में उबाल, समाजिक संस्था कोशिश ने निकाली जनाक्रोश मशाल जुलूस

जमशेदपुर: दुमका की अंकिता सिंह के साथ की गई बर्बरता और मौत से पूरे देश मे लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है। लौहनगरी जमशेदपुर में भी घटना को लेकर लोगों में काफी उबाल है। मंगलवार को सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा अपराधी को कठोर सजा व शीघ्र न्याय की मांग को लेकर जनाक्रोश मशाल जुलूस निकाला गया। जनाक्रोश मार्च में संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, जिप उपाध्यक्ष बारी मुर्मु समेत संस्था के दर्जनों सदस्य, महिलाएं व सैकड़ो आमजन शामिल हुए। लोगों ने गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक से श्री हनुमान मंदिर तक हाथों में मशाल व स्लोगन लिखे तखती लेकर जनाक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान शामिल लोगों ने ‘अपराधी शाहरुख को फांसी दो’ , ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ एवं ‘झारखंड की बेटी को न्याय दो’ के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया। श्री हनुमान मंदिर चौक पर लोगों ने दिवंगत अंकिता सिंह के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की।

मौके पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने अंकिता सिंह के दुःखद मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुमका की घटना दिल दहलाने और पूरे देश को हतप्रभ करने वाली है। इस घटना से झारखंड और समाज दोनों शर्मशार हुआ है। पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही ऐसी घटना एक सभ्य समाज के लिए बहुत ही दुःखद और चिंतनीय है। उन्होंने हत्या के आरोपी शाहरुख के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की। इसके साथ ही, कहा कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत करने के लिए आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है, जिससे ऐसे कृत्य करने वालों में कानून का डर हमेशा बना रहे।

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव सिंह, समाजसेवी अनिल ठाकुर, भाजपा नेता राजेश सिंह बम, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, रंजीत सिंह, अजय सिन्हा, संस्था के राजेश कुमार सिंह, प्रेम झा, ह्नन्नी परिहार, पप्पु कुमार, बंटी सिंह, राकेश गिरी, करण सिंह, कुमार गौतम, शैलेंद्र प्रसाद, ऋषव सिंह, अंकित अरोड़ा, पीयूष ईशु, कुणाल शर्मा, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, सुमित सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, रसविंदर सिंह, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, अमित वर्मा, प्रदीप कुमार नवाब, भरत भूषण मिश्रा, राजा अग्रवाल, हर्ष सिंह, चंकी, रमन, भरत मिश्रा, सुनील पांडेय, मनोज सिंह, सुनील पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button