FeaturedUttar pradesh

दीपावली पर कोरांव पुलिस की ये तस्वीरे , हर कोई कर रहा तारीफ

नेहा तिवारी
प्रयागराज। रोशनी का पर्व दीपावली जिसका सबको साल भर से बेसब्री से इंतार रहता है। गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया है। इस बार दीपावली पर पुलिस ने गरीब लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया ।दीपावली के पर्व पर जहां एक तरफ गरीबों से मिट्टी के दिए खरीद कर थाना परिसर को रोशन किया।वही दूसरी तरफ अलग अलग क्षेत्रो मे पुलिस ने गरीबो के बीच जाकर उन्हे दीपावली की मिठाई उपहार वतरित किए । दीपावली पर गरीब के चेहरे पर खुशी लाने के लिए इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है। कोरांव थाने उपनिरीक्षक बृजेश तिवारी अपनी टीम के साथ नगर पंचायत कोरांव ,बैदवार व पथराव गांव के मुसहर बस्तियों मे जाकर उपहार वितरण किये थे।इस दौरान उन्होने कहां कि आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनांए। अगर किसी भी प्रकार से कोई भी समस्या हो तो आप सीधे पुलिस के पास आए पूरी तरह से न्याय दिलाने का काम किया जाएगा ।इस मौके पर कांस्टेबल बजरंग बहादुर यादव,योगेद्र यादव ,धीरेंद्र प्रताप यादव मौजूद रहे। इसी प्रकार उपनिरीक्षक सच्चिदानंद यादव ,उपनिरीक्षक गया प्रसाद यादव व कांस्टेबल अखिलेश यादव,सत्येद्र यादव, वीरेद्र कुमार ,राहुल व कवि बवलू सिंह बहियारी ने भी कयी गांवो मे गरीब संग दीवाली का त्योहार बडे़ धूमधाम से मनाए ।

Related Articles

Back to top button