FeaturedUttar pradesh

थाना चोलापुर पुलिस नें विभिन्न मुकदमों के छः नफर वारंटी को किया गिरफ्तार

वाराणसी;पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में आज दिनांक 10/10/2021 को थाना चोलापुर पुलिस नें एनबीडब्ल्यू वारण्टी मा0 न्यायालय वाराणसी बनाम 1. विजय प्रकाश मिश्र पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम कटारी थाना चोलापुर वाराणसी सम्बन्धित वारंट मु0न0 511/12 तथा वारंटी 2. महेन्द्र बनवासी पुत्र नन्दा बनवासी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम गोसाईपुर थाना चोलापुर वाराणसी 3. राजेश बनवासी पुत्र नन्दा बनवासी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम गोसाईपुर थाना चोलापुर वाराणसी सम्बन्धित वारटं मु0न0 7322/12 धारा 323/504 भादवि0 4. तहसीलदार पुत्र छोटेलाल राजभर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी संबन्धित वारंट मु0न0 1967/2018 धारा 323/504/506 भादवि 5. विजय गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कटारी थाना चोलापुर वाराणसी संबंधित परिवाद सं0 15/20 तथा वारंटी 6. गोपाल राजभर पुत्र छोटेलाल राजभर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी सम्बन्धित वारंट मु0न0 1967/18 धारा 323/504/506भादवि को घर से पुलिस हिरासत मे लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. विजय प्रकाश मिश्र पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम कटारी थाना चोलापुर वाराणसी
2. महेन्द्र बनवासी पुत्र नन्दा बनवासी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम गोसाईपुर थाना चोलापुर वाराणसी
3. राजेश बनवासी पुत्र नन्दा बनवासी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम गोसाईपुर थाना चोलापुर वाराणसी
4. तहसीलदार पुत्र छोटेलाल राजभर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी
5. विजय गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कटारी थाना चोलापुर वाराणसी
6. गोपाल राजभर पुत्र छोटेलाल राजभर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 अवधेश तिवारी, उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय , उ0नि0 जैस्वारा विजय कुमार, हे0का0 नरेन्द्र यादव, का0 विकाश कुमार, चालक वीसी दिलीप गोस्वामी थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

Related Articles

Back to top button