FeaturedJamshedpurJharkhand

तेली साहू समाज क्यूट नवरात्रि जोरा विसर्जन शोभायात्रा में शिविर लगाकर की गई सेवा

जमशेदपुर। तेली साहू समाज एवं महिला तेली साहू समाज बागबेड़ा जुगसलाई क्षेत्र के तत्वधान में नवरात्रि जवारा विसर्जन शोभा यात्रा पर सेवा शिविर सह सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्षा लक्ष्मी साहू के संयोजन में बागबेड़ा बरोदा घाट किया गया। इस सेवा शिविर का उद्घाटन हमारे अभिभावक जागेश्वर साहू ने चना गुड़ और फ्रूटी शरबत बांटकर किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉक्टर किशोर कुमार रिटायर टीएमएच एवं जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार उपस्थित थे। इसमें भक्तजनों के लिए फ्रूटी शरबत पानी बोतल चना गुड़ का वितरण किया गया इस अवसर पर बागबेड़ा क्षेत्र के सभी जवारा नवरात्रि समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस सेवा शिविर मैं विशेष योगदान देने वाले तरुण साहू संगीता साहू रेणुका साहू रेखा साहू सारिका साहू लक्ष्मी साहू वैजयंती साहू विमल साहू पिंकी साहू अनु लता साहू गुड़िया साहू सारिका साहू उमा साहू हेमलता साहू पूनम साहू को अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रीत राम साहू जगमोहन साहू पवन साहू जितेंद्र साहू चेतन साहू प्रकाश साहू मुन्ना साहू शिवम राज योगदान रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रामभरोसे साहू ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन राजेश कुमार साहू मंत्री जुगसलाई क्षेत्र द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button