FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने देर रात रामनवमी जुलूस मार्ग का लिया जायजा

जिले में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद, सीसीटीवी व नाईट विजन कैमरे से रखी जा रही निगरानी

जमशेदपुर। रामनवमी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार देर रात अपने काफिले के साथ शहर में निकले और रामनवमी जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया। मानगो में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग इत्यादि का जायजा लिया। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और रामनवमी जुलूस से संबंधित प्रमुख चौक चौराहा और अखाड़ों का भी जायजा लिया। मानगो क्षेत्र में दाईगुट्टू, मानगो थाना के समीप हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, साक्ची, गोलमुरी, टेल्को, खडंगाझार, धातकीडीह, कदमा, शास्त्रीनगर, सोनारी सहित सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रुक कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी कोई कमी दिखी इसमें बदलाव व सुधार के निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। मुंशी मोहल्ला में डिवाइडर के बीच बनाये गए स्टेज को मस्जिद के सामने बनाने, मस्जिद के पीछे साफ सफाई, साक्ची पलंग मार्केट के पास डिवाइडर पर लगाए गए केनोपी को हटाने तथा जहां कहीं भी साफ सफाई व नागरिक सुविधा सम्बंधी कमियां दिखी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। अखाड़ों के सामने बेतरतीब तरीके से पार्किंग नहीं हो जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में कोई बाधा उत्पन्न हो इसपर भी आयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कुछ जगहों पर बेरिकेडिंग को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जुलूस मार्ग में कहीं ईंट पत्थर व अन्य निर्माण सामग्री दिखा उसे भी हटाने के निर्देश दिए।

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी से निगरानी के अलावा नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। हाई रेज्युलेशन के कैमरे हैं जो बिजली गुल हो जाने के बाद भी चौक चौराहों की गतिविधि को कैद करने में सक्षम है। असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्टंट बाइकर्स व साइलेंसर मॉडिफाई कराने वाले दो पहिया वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही। रामनवमी जुलूस रूट का मुआयना के दौरान एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रजंन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, एलआरडीसी श्री रविन्द्र गागराई, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरुण द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री कमल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री जयप्रकाश करमाली, श्री संतोष महतो, श्री सुमित प्रकाश सहित थाना प्रभारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker