FeaturedJamshedpurJharkhand

तेली साहू समाज की ओर से बागबेड़ा में 41 वां कुलदेवी मां कर्मा का मनाया गया जयंती


जमशेदपुर: महानगर की ओर से सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक तेली साहू समाज जुगसलाई क्षेत्र और महिला तेली साहू समाज के तत्वधान में 41 वा कुलदेवी मां कर्मा जयंती समारोह बागबेड़ा स्थित डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह सेवा संस्थान सभागार में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कविता परमार जिला परिषद अध्यक्ष, तुकाराम साहू केंद्रीय अध्यक्ष, लखन लाल साहू केंद्रीय महामंत्री जया साहू केंद्रीय तेली साहू समाज महिला समिति अध्यक्षा मानिक लाल साहू समाजसेवी ने कुलदेवी मां कर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मां कर्मा का आरती पूजन किया गया इस मौके पर डॉक्टर कविता परमार ने कहां की समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी कहां की समाज अच्छे तरीके से काम कर रहा है। समारोह के दौरान समाज में अपना योगदान देने वाले उमा देवी संगीता साहू डालूराम साहू शिवा साहू घनश्याम साहू ईश्वर साहू लखन लाल साहू पवन साहू जया साहू रिंकू साहू हेमलता साहू कमला साहू विमला देवी गीता देवी संजय साहू सेवाराम साहू गिरधारी साहू हेमू साहू हेमंत साहू मनीष साहू अयोध्या साहू जगमोहन साहू भुवनलाल साहू हेमलता साहू शर्मा साहू मानिक राम साहू दिलीप साहू को दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले संस्था बमलेश्वरी युवा संस्था के सदस्यों को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के मेघावी बच्चों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष रामभरोसे साहू ने किया स्वागत भाषण अध्यक्षा लक्ष्मी साहू ने किया। मंच संचालन मंत्री राजेश कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में सुस्वागतम सांस्कृतिक नृत्य कला मंच के संस्थापक सोनू साहू सोनी साहू एवं वरिष्ठ कलाकार चंचल निषाद निशा वर्मा के मार्गदर्शन में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी नित्य प्रस्तुति दीया। कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष पोशु साहू ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रीत राम साहू सर्वेश कुमार साहू विष्णु साहू जागेश्वर साहू सरवन साहू तरुण साहू संगीता साहू रेणुका साहू नरेंद्र साहू भंवर लाल साहू प्रकाश साहू चेतन साहू गुड़िया साहू संजय साहू सारिका साहू सहित सभी पार मुखिया पार प्रमुख का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत जना गण मना से किया गया।

Related Articles

Back to top button