डुमरिया प्रखंड में 25 लाभुकों के बीच बकरी वितरण
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210728-WA0093-780x470.jpg)
जमशेदपुर। झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत डुमुरिया प्रखंड परिसर मे आज पशुपालकों के बीच बकरी एवं सुकर का वितरण किया गया । इस दौरान 25 लाभूकों को बकरी (प्रत्येक लाभूक के 4 बकरी एवं एक बकरा) तथा 6 लाभूकों के बीच सुकर (प्रत्येक लाभूक के बीच 4 मादा एवं 1 नर) दिया गया । यह वितरण माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के हाथों से किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से डुमुरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग से पशुपालकों को स्वरोजगार हेतू यह योजना संचालित कर रही है । यह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की बेहतर योजना है । इस योजना के तहत पशुपालक यदि अपने बकरी एवं सुकर को अच्छी तरह पालते है, तो काफी फायदा मिलेगा । यानि यह योजना ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था मे एटीएम साबित होगा । मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने पशुपालन विभाग के अन्य योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया एवं लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील किया । इस दौरान अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।