FeaturedJamshedpurJharkhand

नगरकीर्तन में ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा सँभालेगी सिख नौजवान सभा

नगरकीर्तन के दौरान ग्रंथी और कीर्तनी जत्थे के अलावा किसी को ना दिया जाये सरोपा: गोल्डु

जमशेदपुर । आगामी 29 दिसंबर को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर टेल्को से निकलने वाले नगरकीर्तन पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा करेगी।
इस बाबत सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक रविवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के दफतर में सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डु की अध्यक्षता में हुई जहां विभिन्न नौजवान सभा यूनिटों को सेवा सौंपी गई।
बैठक से पूर्व अरदास की गई उसके बाद आगामी 29 दिसंबर को साहिब-ए-कमाल गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर गहन चर्चा करते हुए विभिन्न यूनिटों को सेवाएं बांटी गयीं। जिसके तहत नगरकीर्तन में आगे की सेवा तीनप्लेट और बिरसानगर नौजवान सभा को दी गई जबकि फ्रंट से पालकी साहिब मानगो, संत कुटिया, तार कंपनी, टुईलाँडूंगरी बाएं तरफ से सोनारी, साकची,नामदा बस्ती और टेल्को। पालकी साहिब रस्सी की सेवा दाएं तरफ गौरीशंकर रोड, जुगसलाई नौजवान सभा और बाएं तरफ जेम्को नौजवान सभा, पालकी साहिब से लास्ट स्त्री सत्संग सभा, गम्हरिया, कीताडीह, बर्मामाइंस और बारडी नौजवान सभा बायीं तरफ से गोल पहाड़ी, सीतारामडेरा, रिफ्यूजी कॉलोनी एवं मनीफिट नौजवान सभा मुस्तैद रहेगी। पूरे नगर कीर्तन कंट्रोलिंग की सेवा की ज़िम्मेदारी प्रधान सतबीर सिंह गोल्डु, महासचिव जितेंद्र सिंह शालू, सलाहकार हरविंदर सिंह, प्रवक्ता बलजीत संसोंआ और इंद्रजीत सिंह इंदर पर होगी। नगरकीर्तन के लिए 10 कंट्रोलर भी बनाए गए हैं जो इस प्रकार है मनजीत सिंह गिल, मनजीत सिंह बर्मामाइंस, जगजीत सिंह जग्गी, गुरविंदर सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह ,रिंकू सिंह,परमजीत सिंह रोशन, गुरजिंदर सिंह पिंटू, दीपक सिंह गिल और तरनप्रीत सिंह बन्नी को बनाया गया है। नौजवान सभा के मुख्य सेवादार सतबीर सिंह का कहना है सभी यूनिटें नगरकीर्तन की सफलता के लिए कमर कस लें। गोल्डू ने विनती करते हुए कहा कि इस बार नगर कीर्तन में पांच मेंबरी और समाज के अग्रणी पंक्ति में बैठे हुए लोग ग्रंथी सिंह और कीर्तनी जत्थे को छोड़कर किसी को भी सरोपा ना दिया जाए। महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा है की नौजवान बुलेट में पटाखे ना फोड़े अगर कोई भी नौजवान अगर बुलेट में पटाखे फोड़ते हुए देखेगा तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। आज की बैठक में गुरचरण सिंह, जसबीर सिंह, हरविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, रेशम सिंह, गुरप्रीत सिंह,मनमीत सिंह, गुरविंदर सिंह सिद्धू ,जगजीत सिंह, विक्की सैनी, अमनदीप सिंह और राजा सिंह ने बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button