FeaturedJamshedpur
टूईलाडूंगरी में गिरी परिवार की ओर से सावन में भोग वितरण
noजमशेदपुर। टूईलड़ूंगरी कटेश्वर शिव मंदिर में समाजसेवी राजू गिरी और संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर संजय गिरी, डॉ दीपा गिरी, प्रशांत गिरी और पूरे गिरी परिवार की ओर से सावन में पूजा अर्चना और आरती के बाद भगवान भोले शंकर को भोग चढ़ाया गया। इसके बाद भक्तों ने भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सिंह, राजीव रंजन, सतनाम सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी राजकुमार सिंह, लकी लखी गौड,
जय प्रकाश राय, संजीव भारद्वाज रिंटू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।