टाटा प्रबंधक एवं टाटा स्टील दलित निर्बंधित कर्मचारी पुत्र संघ सह चुना शाह बाबा झुग्गी झोपड़ी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता
जमशेदपुर । बिष्टुपुर थाना परिसर में जिला प्रशासन टाटा प्रबंधक एवं टाटा स्टील दलित निर्बंधित कर्मचारी पुत्र संघ सह चुना शाह बाबा झुग्गी झोपड़ी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता किया गया जिसमें जिला प्रशासन की ओर से सीसीआर डीएसपी श्रीमान अनिमेष गुप्ता एवं बिष्टुपुर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्री अंजनी कुमार टाटा प्रबंधक की ओर से अभय सिंह एवं टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ सह चुना शाह बाबा झुग्गी झोपड़ी बस्ती के अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी महासचिव शंभू की डूंगरी मोहम्मद जलाल अंसारी सलाहकार जितेंद्र यादव अमरिक सिंह जख्मी सरस्वती मुखी के समक्ष वार्ता हुई जिसमें पूर्व घोषित कार्यक्रम 4 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता किया गया पहला टाटा संस के संस्थापक जेएन टाटा साहब के 184 संस्थापक दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। दूसरी मांग टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ साफ सफाई कर्मचारी पुत्रों को सीधी वाली किया जाए तीसरा टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर के बिष्टुपुर के चुना शाह बाबा झुग्गी झोपड़ी बस्ती को उजाड़ने से पहले बसाने पुनर व्यवस्था की वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए। चौथा साकची पुराना कोर्ट के समीप भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को 2016 में स्थापित की गई थी जिसका विरोध टाटा कंपनी के प्रबंधन द्वारा किया गया था कंपनी से आग्रह कर रहे हैं जो स्थापित की गई है उसे यथावत अवस्था में रहने दिया जाए किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना हो और उसकी सुंदरी करण के सौंदर्य करण के लिए टाटा स्टील सीएसआर से मांग करते हैं साथ ही साथ पूरे जमशेदपुर युवाओं के लिए सिंबल ऑफ नॉलेज का मैसेज देती है इस त्रिपक्षीय वार्ता में निष्कर्ष निकल कर आया है कि आगामी 4 मार्च 2023 दोपहर 12:00 जुस्को के जनरल मैनेजर कैप्टन धनंजय मिश्रा की अध्यक्षता में टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी के साथ एवं टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ का सुना सा बाबा झुग्गी झोपड़ी बस्ती के बीच एक बैठक किया जाएगा साथ ही साथ 3 मार्च 2023 को टाटा स्थित दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ के अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी एवं महासचिव शंभू मोती डूंगरी के नेतृत्व में विष्णुपुर पोस्टल पार्क टाटा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया जाएगा