CorporateFeaturedJamshedpurJharkhand

टीएसडीपीएल कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन को लेकर राकेश्वर पांडे ने 6 यूनियन के सदस्यों को नामित किया

जमशेदपुर;टीएसडीपीएल कर्मचारियों का ग्रेड अक्टूबर 2023 में रिवीजन होना है जिसको लेकर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने चार्टर ऑफ डिमांड का निर्माण करने के लिए 6 यूनियन के सदस्यों को नामित किया है जिसमे संजीव कुमार सिंह, दिनेश कुमार, सचिदानंद, आर रवि, प्रमोद उपाध्याय, रंजन मिश्रा। यूनियन अध्यक्ष ने इन्हे जिम्मेवारी दी है की वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार्टर ऑफ डिमांड का निर्माण करे, पूर्व में 2017 में ग्रेड रिजिवजन किया गया था, दिनेश कुमार और सचिदानंद इस कमिटी में अनुभवी सदस्य के रूप में है पूर्व में भी दो चार्टर ऑफ डिमांड का निर्माण और दो ग्रेड रिवीजन कमिटी दोनो में इन दोनो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कमिटी को निर्देशित किया है जल्द से जल्द चार्टर ऑफ डिमांड का निर्माण करे तत्पश्चात पूरी यूनियन कमिटी के साथ बैठ कर चर्चा कर इसके फाइनल प्रारूप को प्रबंधन को उपबल्ध कराया जायेगा, ज्ञात हो की लगातार दो दिनों से चार्टर ऑफ डिमांड के निर्माण को लेकर कमिटी बारा यूनियन कार्यालय में बैठ कर चर्चा कर रही है, कमिटी के सदस्य सीआर प्लांट, बारा प्लांट और डिमेग प्लांट के कर्मचारियों से भी सलाह ले रहे है और उनके सलाह का भी समायोजन किया जायेगा, प्रबंधन भी इस बार तैयार दिख रही है और जल्द चार्टर ऑफ डिमांड के आते है वार्ता आरंभ कर समय से ग्रेड रिवीजन करने के मूड में है।

Related Articles

Back to top button