FeaturedJamshedpur

झारखंड में कब्रिस्तान की जमीन सुरक्षित नहीं;;बाबर खान

जमशेदपुर; ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि झारखंड के चतरा जिला में मुसलमानों की तारीखी कब्रिस्तान में जो विवाद हुआ है वो झारखंड में रहने वाले अल्पसंख्यकों के चिंता को बड़ा दी है चतरा जिला के मुस्लिम कब्रिस्तान में जहां आज एक मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक जनाजे को दफन कर रहे थे उसी वक्त घात लगाए बैठे कुछ कट्टर हिंदू वादी पथराव कर लाठी डंडा चला कर कब्रिस्तान को खेल का मैदान बोलकर हंगामा कर दिया हंगामा बढ़ता देख चतरा प्रशासन ने जो निर्णय लिया वह निंदनीय है कब्रिस्तान की मैदान को खेल के मैदान बोलने वाले के पक्ष में चतरा प्रशासन ने कब्रिस्तान के लिए 50 परसेंट जमीन चिन्हित की और खेल के मैदान के लिए 50 परसेंट जमीन चिन्हित की लेकिन कब्रिस्तान की 50 परसेंट जमीन चिन्हित की बात करने वाले 25 परसेंट जमीन को कब्रिस्तान की जमीन जिला प्रशासन ने तय करके एक नया विवाद खड़ा किया है जब के ऐतिहासिक कब्रिस्तान की भूमि पर कई जनाजे दफन हुए हैं और कब्रिस्तान की भूमि से संबंधित सारे दस्तावेज रहने के बावजूद जिला प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई ना करके नया विवाद पैदा कर दिया है जो आने वाले दिनों में कट्टर हिंदूवादी संगठन को बढ़ावा देगी यदि इस को नहीं रोका गया तो तो विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी
बाबर खान ने कहा कि हेमंत सरकार अल्पसंख्यकों की कब्रिस्तान की भूमि की चारदीवारी सुनिश्चित करे और चतरा में घटी घटना पर जो कट्टर हिंदूवादी संगठन तनाव उत्पन्न कर रहे हैं उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करे
अन्यथा बहुत जल्द अल्पसंख्यक समुदाय अपनी जान माल की रक्षा के लिए झारखंड सरकार से आंदोलन के माध्यम से गुहार लगाएंगे

Related Articles

Back to top button