झामुमो ने जैंतगढ़ के पंचायत भवन में किया बैठक
चाईबासा। बुधवार को जैंतगढ़ स्थित पंचायत भवन में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति का विशेष बैठक में सम्पन्न हुआ । बैठक में विधायक दीपक बिरुवा समेत जिला में निवास करने वाले केन्द्रीय सदस्य गण, जिला समिति के पदाधिकारी सदस्य गण, विभिन्न वर्ग संगठनों के जिला अध्यक्ष व सचिव तथा नोवामुंडी और जगन्नाथपुर प्रखंड समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे । बैठक में मुख्यत: विगत दिनों सम्पन्न जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा करने के अलावा जिला में चल रहे सदस्यता अभियान तथा प्रखंड व पंचायत स्तर पर पार्टी के सांगठनिक स्थिति की समीक्षा के साथ ही पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार पर चर्चा किया गया । बैठक में क्षेत्र के प्रमुख जनमुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए जनमुद्दों को लेकर भावी कार्यक्रमों का रुपरेखा भी तय किया गया । जिसमें मुख्यत: 1. जगन्नाथपुर प्रखंड के समीपस्थ 8 पंचायतों को मिलाकर जैंतगढ को एक अलग प्रखंड बनाने पर चर्चा साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से अलग प्रखंड बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया और निर्णय लिया गया कि इस मांग को लेकर झारखण्ड विधानसभा के मौनसून सत्र के पूर्व जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा । झारखंड सरकार द्वारा निजी संस्थानों में स्थानीय बेरोजगार युवक/युवतियों को 75% आरक्षण के साथ भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पड़ने वाले निजी प्रतिष्ठानों एवम संस्थानों जैसे सेल,टाटा स्टील एवम अन्य संस्थानों में संपूर्ण भागीदारी को लेकर आंदोलनात्मक रणनीति पर चर्चा और विचार उपरांत इस मांग को लेकर आन्दोलनात्मक कार्यक्रम चलाने के लिए रणनीति तय किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सुखराम उरांव जी ने कहा कि संगठन सर्वोपरी है और कार्यकर्ता संगठन के रीड होते है।केंद्रीय समिति के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर जो टास्क दिया गया है उसे आप सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ निभाने का काम करे और संगठन को गति देने का काम करें। चाईबासा सदर विधायक माननीय श्री दीपक बिरुआ जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव मे प्रचार प्रसार करे और लोगों को जागरूक करने कम काम करे साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय वेरोजगार युवक/युवतियों को निजी संस्थानों, कंपनियों जैसे टाटा स्टील,सेल मे 75% रोजगार सुनिश्चित हो अन्यथा जिला अंतर्गत आंव वाले निजी उपक्रमों/संस्थानों के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा। कार्यक्रम को जिला सचिव सोनाराम देवगम,जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने भी सम्बोधित किया।बैठक मे जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद,जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,दीपक प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, सुभाष बनर्जी, निसार अहमद, प्रेम गुप्ता, इजहार राही, मन्ना राम कुदादा, डोमा मिंज, प्रेम मुंडरी, सोमबारी बहंदा, पार्वती किड़ो, अभिषेक सिंकू, सोहेल अहमद, सारिक रजा, अजय अलोक टोपनो, रिमू बहादुर,प्रखंड अध्यक्ष संदेश सरदार, चूमन लगूरी,मनोज लगुरी, दुर्गा चरण देवगम, बृनदावन गोप, महेंद्र तिरिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।