FeaturedJamshedpur

जुगसलाई नगर परिषद की ओर से स्वच्छता रैंकिंग के लिए सरकारी कार्यालय एवं अस्पताल का किया गया मूल्यांकन

जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के आदेशानुसार जुगसलाई नगर परिषद् अंतर्गत स्वच्छता रैंकिंग हेतु सरकारी कार्यालय एवम अस्पताल का मूल्यांकन किया गया।
स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के तहत किया गया जिसमे मुख्या रूप से कचरे का ४ अलग भागो में संग्रहण( गीला /सूखा/घरेलू ख़तरनाक/सैनिटरी वेस्ट) गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था , परिसर की दीवारें दाग धब्बे रहित हो , साफ़ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था , 3R (Reduce Recycle एंड Reuse ) इनिशिएटिव के तहत उठाए गए कदम जिनमें बर्तन बैंक जिससे थर्मोकोल के वेस्ट को कम किया जा सके एवं क्लॉथ बैंक जिससे अनुपयोगी कपड़ों को वापस से उपयोग करने हेतु, कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था एवं उसमे हैंडवाश, डस्टबिन, लाइट, पानी,की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित नोटिस की डिस्पले, तथा कोविद 19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन जैसे थर्मल स्कैनर , सैनिटिज़ेर की व्यवस्था, अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट 2016 के अनुसार पृथक्करण एवम उठाव, बायोमेडिकल वेस्ट जैसे ग्लव्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था तथा सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरूकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जानकारी एवं स्वच्छता महुआ एप्प से सम्बंधित जानकारी आदि थे।

स्वच्छता रैंकिंग अस्पताल
प्रथम – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुगसलाई – साफ सुथरा परिसर, वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग संबंधी इन्नोवेशन, बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट, सौंदर्यीकरण, जगह जगह जागरूकता सम्बंधी पोस्टर, तथा प्लास्टिक वेस्ट प्रतिबंधित संबंधित पोस्टर

द्वितीय स्थान – राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई – साफ सुथरा परिसर, जागरुकता सम्बंधी पोस्टर्स, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी

स्वच्छ रैंकिंग सरकारी कार्यालय

प्रथम – पोस्ट ऑफिस – डस्टबीन का उपयोग, कचरे का पृथक्करण, शौचालय में समुचित व्यवस्था
द्वितीय स्थान- बिजली विभाग – स्वच्छता सम्बंधी पेंटिंग, प्लास्टिक प्रतिबंध संबन्धित पेटिंग, शौचालय की व्यव्स्था, कचरे का समुचित उठाव एवम पृथक्करण

मौके पर नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक अजय सिंह, मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button