FeaturedJamshedpurJharkhand

जीण माता परिवार का निःशुल्क चलित शीतल पेयजल सेवा शुरू

जमशेदपुर. शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा मोहिनी एकादशी के शुभ अवसर पर गुरूवार को इस भीष्ण गर्मी में राह चलते आम लोगों को राहत देने के लिए निःशुल्क चलित शीतल पेयजल जीण जल धारा का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को साकची आई हॉस्पिटल के सामने के सामने जीण जल धारा का उदघाटन हरी झंडी दिखकर एवं नारियल फोड़ंकर किया गया। मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष महावीर मोदी, संस्था के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, संस्थापक शम्भु खन्ना, सचिव सुनील देबुका संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष बिनोद खन्ना, जगदीश खेमका, प्रशांत अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, अंकिेत अग्रवाल एवं आशीष खन्ना आदि मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि जीण माता परिवार तथा समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से जीण जल धारा सेवा पूरे गर्मी भर शीतल पेयजल से लोगों को राहत देने का प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button