FeaturedJamshedpur

जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सम्मान समारोह में सुनहरे भविष्य निर्माण पर चर्चा

जमशेदपुर। रविवार को साकची अग्रसेन भवन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सम्मान समारोह सह परिचर्चा (संगठन एवं समाज) कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज एवं संगठन की वर्तमान स्थिति एवं सुनहरे भविष्य निर्माण पर चर्चा की गयी। मौके पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी सम्मेलन के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकश अग्रवाल मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा, वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल केडिया, विनोद जैन, उमेश शाह उपस्थित थे। अतिथियों द्धारा दीप प्रज्जवजित कर समारोह का शुभांरभ किया गया। मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में समाज में अपने विशेष योगदान हेतु उत्कल सिंहानिया, दिव्या अग्रवाल, संदीप मुरारका समेत कई लोगों को व्यक्तिगत एवं समाजिक संस्थाओ का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम का सफल संचालन जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने किया। प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने सामाजिक सेवा कार्य एवं सदस्यता अभियान के लिए झारखंड का सर्वश्रेष्ठ जिला पूर्वी सिंहभूम को घोषित करते हुए सम्मानित किया। साथ ही चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया। झारखंड के सभी जिलों में मारवाड़ी सम्मेलन का अपना कार्यालय बनाने पर भी कई लोगों ने जोर दिया। इस दौरान मारवाड़ी समाज के कई गाणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसे जिला कमिटी ने सुुझाव के तौर पर नोट किया। इस दौरान भावी प्रांतीय अध्यक्ष के लिए अशोक भालोटिया का नाम की भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में सभी शाखा अध्यक्ष, सचिव, जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
शिक्षा में मदद के लिए जिला कोष का गठनः- मारवाड़ी समाज के बच्चों की शिक्षा में पैसों के कारण रूकावट नहीं आये, इसके लिए मदद हेतु जिला शिक्षा कोष का गठन आज किया गया। इस कोष में सहयोग देने की महावीर अग्रवाल मानगो, विजय खेमका, प्रमोद अग्रवाल, शंकर लाल सिंघल, मोदी चैरटीबल ट्रस्ट, छितरमल धुत, पवन पोदार, विनोद देबूका आदि ने घोषणा की। साथ ही जरूरतमंद एक परिवार के दो बच्चे राधिका शर्मा और प्रतिक शर्मा का गोविंद विधालय में नामांकन भी जिला मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से कराने की घोषणा की गयी। इन दोनों बच्चों का स्कूली खर्च आधा संस्था देगी और आधा स्कूल की तरफ से माफ किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button