जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत), वरीय पुलिस अधीक्षक ने कॉपरेटिव कॉलेज स्थित बज्रगृह/मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
पोलिंग पार्टी डिस्पैच, पार्किंग, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, रूट चार्ट तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
जमशेदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन द्वारा कॉपरेटिव कॉलेज में बनाये जा रहे बज्रगृह/मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया, मौके पर ग्रामीण एसपी श्री मुकेश लुणायत, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा भी मौजूद रहे। इस दौरान मतपेटियों को रखने के लिए बज्रगृह में क्या सुधार की आवश्कता है इसे देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए । पोलिंग पार्टी का डिस्पैच कैसे एवं कहां से होगी, पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं रूट चार्ट को लेकर विमर्श किया गया । मतदान के पश्चात मतपेटियों के सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर गहनता से चर्चा की गई। मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा वाहनों के मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर विमर्श किया गया । कार्यपालक अभियंता, भवन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व ही हर हाल में पूरा कर लें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कार्य संबंधी सभी तैयारियां ससमय पूरी की जाए।