FeaturedUttar pradesh

जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खिलौने साइकिल बर्तन आदि का किया गया वितरण

प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री द्वारा बाल विकास परियोजना कोरांव की आंगनबाड़ी केंद्र बैदवारकला, पटेहरी,अयोध्या, देवघाट, अल्हवा, एवं बाल विकास परियोजना मेजा की आगनबाड़ी केंद्र डेलौहा,बरसैता, तेन्दुआकला,मेजा,तेन्दुआकला 2 , तथा बाल विकास परियोजना शंकरगढ़ की आंगनबाड़ी केंद्र लोहगरा, गाढ़ा कटरा, बनबिहरिया,बसहरा उपहार, बेनीपुर की कार्यकत्रियों को खिलौने बर्तन साइकिल ब्लैक बोर्ड आदि का वितरण किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खिलौने बर्तन आदि का वितरण करते समय जिलाधिकारी महोदय ने कार्यकत्रियों से पूछा कि यह खिलौने जो हम दे रहे हैं इनको आप अपने केंद्र पर जब रखेंगे तो क्या इससे आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चे ज्यादा आएंगे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जवाब दिया कि निश्चित रूप से सर हमें यह जो सामान मिला है बच्चों के लिए है और इन सामान को देखकर बच्चे केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा आएंगे और उन्हें खेलने के लिए बहुत सारे खिलौने मिलेंगे जिससे बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र पर मन लगेगा, इस अवसर पर खिलौने वितरण के साथ-साथ जिलाधिकारी प्रयागराज तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज द्वारा खिलौने की सूची का एक प्रमाण पत्र भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा गया कि आप सभी लोग अपना केंद्र अच्छे से चलाएं और गांव के बच्चों को अपने केंद्र पर बुलाएं तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करें और अपने गृह भ्रमण के दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य तथा टीकाकरण के बारे में जानकारी दें तथा उन्हें जागरूक करें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार राव, विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्विती संजीता सिंह, श्रीमती अपर्णा मिश्रा श्रीमती कुसुम साहू, श्रीमती विभा देवी, श्रीमती सुनीता देवी ,श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती सरिता जायसवाल, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती विकास कुमारी ,श्रीमती किरण देवी, श्रीमती कंचन देवी, श्रीमती कुसुम कली श्रीमती प्रभावती ,श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती मधु तिवारी ,श्रीमती रीता शुक्ला ,श्रीमती एकता कुमारी, श्रीमती सोनकली,अनिल कुमार, श्रीमती पूर्णिमा शरण, अनूप कुमार श्रीवास्तव , चंद्रशेखर,राजवीर यादव, मनोज कुमार यादव, रामसूरत यादव, विमल कुमार ,अश्वनी कुमार, देवमणि, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button