FeaturedJamshedpurJharkhand

जल आपूर्ति योजना में हुए घोटाले की जांच की मांग करूंगा: डॉ परितोष

जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या 5 के प्रत्याशी डॉ परितोष कुमार ने आज छोटा गोविंदपुर के सिंगल क्वार्टर एवं खरंगझार में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों से आगामी पंचायत चुनाव में क्रम संख्या 10, कैमरा छाप में वोट की अपील की। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो जलापूर्ति योजना में भ्रष्टाचार को उजागर करना उनकी प्राथमिकता होगी । लगातार इतने वर्षो से जनहित के मुद्दों पर आंदोलन कर लोगों की हक की लड़ाई लड़ने एवं उनको अधिकार दिलाने को लेकर तत्पर रहा. जनहित से किसी भी तरह का कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद एक एक घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने के लिए तत्पर रहूँगा. इस चुनाव में परितोष सिंह को हर जाति, समुदाय एवं धर्म का समर्थन मिल रहा है।
पदयात्रा में मुख्य रूप से उदय कुमार, विजय कुमार, प्रशांत चौधरी, बालाजी भगत, रमन सिंह, मनोज यादव, जयदीप कुमार, सुधीर शर्मा, मंटू श्रीवास्तव, प्रभाकर साहू,उमेश श्रीवास्तव, विमल कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button