FeaturedGOVERMENTJamshedpur

जमशेदपुर के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने लिया पदभार कहा नई चुनौतियों से नए तरीके से निपटेंगे निवर्तमान एसएसपी तमिल एम वानन ने कहा 2 साल मेरी पुलिसिंग का सबसे महवपूर्ण साल रहा

रिपोर्ट कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;जमशेदपुर के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने ली जमशेदपुर का पदभार ग्रहण कर लिया ।उन्होंने निवर्तमान एसएसपी तमिल एम वानन से पदभार ग्रहण किया प्रभात कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पुलिसिंग का काफी पुराना अनुभव रहा है इससे पूर्व वो बतौर ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी अपनी सेवा दे चुके है उन्होंने जमशेदपुर की जनता से अपील की है कि वे पुलिस को अपना सहयोग करे पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को निरंतर जारी रखेगे।

वही निवर्तमान एसएसपी तमिल एम वानन ने नए एसएसपी प्रभात कुमार का स्वागत किया और अपने 2 साल के अनुभव को बहुत ही महत्वपूर्ण माना और मीडिया कर्मियों से मिले सहयोग की भी उन्होंने काफी तारीफ की।उन्होंने शहर के कॉरपोरेट का भी अच्छा सहयोग मिला जिसके वजह से कोरोना जैसी बीमारी से निपटने में काफी सहयोग मिला।उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में न ही कोई नक्सली घटना घटी न ही कोई साम्प्रदायिक घटना घटी। 25 लाख की आबादी में लगभग सभी कांडों का खुलासा पुलिस पदाधिकारियो के सहयोग से कर लिया गया संसाधनों की कमी की वजह कम्युनिटी पुलिसिंग का कार्य पूरा नही कर सका साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर उन्होंने जो ब्लू प्रिंट तैयार कर रखे थे उसे भी पूरा नही कर सके। बिस्टुपुर डकैती कांड का खुलासा नही कर पाया बस इन्ही सब बातों का अफसोस रहेगा ।उन्होंने कहा की प्रभात कुमार एक बहुत ही प्रतिभावान आईपीएस अधिकारी है और उनकी विरासत को आगे आगे ले जाने में सक्षम है सरकार द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से उन्होंने करने की बात कही इस मौके पर शहर के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button