FeaturedJamshedpurJharkhand
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से नक्शा विचलन में कार्यवाही लगातार जारी
जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा नक्शा विचलन करने वाले भवनो पर आज करवाई करते हुए कुल 04 भवनों का बिजली-पानी काटने हेतु टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप नक्शा विचलित एवं बिना नक्शा के बनाया जा रहे बिजली पानी काटा गया। होल्डिंग संख्या 628 G+4 सोनारी बिजली पानी कनेक्शन काटा गया। होल्डिंग संख्या 434 G+4 सोनारी बिजली पानी कनेक्शन काटा गया। होल्डिंग संख्या 408 G+4 सोनारी में चौथे तल का बिजली पानी कनेक्शन काटा गया और सील किया गया। ह्यूम पाइप ,गुरुद्वारा के पास दुर्गा पूजा मैदान में नक्शा विचलन कर 4 तल्ले का निर्माणाधीन भवन को सील किया गया ।
उक्त अभियान में जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़न दस्ता दल, प्रभारी कर दारोगा क्षेत्रीय कर्मी एवं जुस्को के संयुक्त अभियान दल सामिल थे।