FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर अक्षेस के सफाई कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन, पीएफ, ईएसआईसी आदि की मांग को लेकर मुख्य गेट जाम कर किया प्रदर्शन

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर अक्षेस के सफाई कर्मचारी इन दिनों सरकार द्वारा अपने लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन, पीएफ, ईएसआईसी आदि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, शनिवार को भी उन्होंने अक्षेस कार्यालय का घेराव किया और अपने हक की आवाज उठाई।ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से यहां के सफाई कर्मचारी अपने हक व मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने अक्षेस कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। हालांकि बातचीत के बाद उन्हें पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शनिवार को फिर उन्होंने अक्षेस गेट जाम कर प्रदर्शन किया। उन्हें 29 तारीख को दोबारा डीएलसी के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद उन्होंने गेट से जाम हटा दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें तय तारीख पर अधिकार नहीं दिया गया तो वे भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन कर रही पूजा कुमारी ने लगा कि हमारा पीएफ, वेतन, बोनस और सुरक्षा राशि जो मिलती है वह हमें नहीं दिया जाता हमारी मांगे यही है कि हमें अपने हिस्से का पूर्ण राशि दिया जाए।

Related Articles

Back to top button