FeaturedJamshedpurJharkhand

जनसमस्या के निदान के लिए मानगो के भावी मेयर पप्पू सिंह है प्रयासरत, जिले के उपायुक्त से मिलकर निकालेंगे समाधान

जमशेदपुर के मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच स्थित जे. पी. स्कुल के समीप खाली जमीन की घेराबंदी मानगो नगरपालिका के द्वारा इन दिनों किया जा रहा है, वैसे इस खाली जमीन के रास्ते बगल के बस्ती के 400 घरों के लोग आना जाना करते हैँ और चारदिवारी निर्माण से आने जाने का यह रास्ता बंद हो जायेगा और स्थानियों को काफ़ी दूर से घूमकर अपने घर जाना होगा, इस समस्या के निदान करवाने हेतु स्थानियों ने पप्पू सिंह से संपर्क किया, जिसपर पप्पू सिंह ने उक्त स्थल पर पहूंचकर इसका निरिक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने इस मामले मे मानगो नगरनिगम के कार्यपालक अभियंता से भी बातचीत की लेकिन वहां से इस सड़क के दिशा मे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, जिसपर पप्पू सिंह ने इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात करने की बातें कही, सोमवार को बस्तीवासियों के साथ उनकी समस्या के निदान की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त से वे मुलाक़ात करेंगे और समस्या के समाधान का भरसक प्रयास करेंगे.

Related Articles

Back to top button