FeaturedJamshedpurJharkhand

जग कल्याण की कामना के साथ 31 ज्योति कलश और ज्वारा का हुवा विसर्जन।

श्री श्री शीतला माता मंदिर, गढ़हाबासा का नवरात्रि ज्वारा पूजा संपन्न।

जमशेदपुर। श्री श्री शीतला माता मंदिर गढ़हाबासा में चल रहे चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित ज्वारा महोत्सव का भव्य विसर्जन सह शोभायात्रा निकाला गया, ज्ञात हो की इस वर्ष 31 ज्योति कलशों की स्थापना की गई थी, जिनकी पूजा बड़े ही धूम धाम के साथ नौ दिनों तक की गई, प्रत्येक दिनों संध्या समय जश गीत के माध्यम से माता को प्रसन्न किया जाता है।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं व बहनें ज्योति कलश व जंवारा सिर पर लेकर पंक्ति बद्ध होकर विसर्जन के लिए चल रहीं थी। हजारों लोग भजन गाते हुए शोभायात्रा में साथ चल रहे थे। भक्तिमय वातावरण में ज्योति कलशों का विसर्जन हुआ।

शोभा यात्रा में सैकड़ों लोगों के अलावा प्रमुख रूप से राम प्रकाश साहू,खेम लाल साहू दिनेशकुमार, खेमलाल चौधरी, परमानंद कौशल, ईश्वर दयाल, देवनारायण साहू,गंगा राम, वेद बती यादव,सोनामुनी सांडिल, ओली चक्रवर्ती, अरूणा देवी,चन्द्ररेखा,द्रोपदी देवी कौशल्या देवी जमुना देवी आदि हजारों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button