FeaturedJamshedpurJharkhand

चार दिनों से चाईबासा में चल रहा भालू और फॉरेस्ट टीम की आंख मिचोली

तिलक कुमार वर्मा चाईबासा: बीते चार दिन से चाईबासा शहर में घुसा एक जंगली भालू को फॉरेस्ट की टीम अब तक नहीं पकड़ पाई है। ज्ञात हो कि मंगलवार को खबर मिली थी कि चाईबासा गांधी टोला में एक जंगली भालू ने चार लोगों को जख्मी किया था। इसके बाद जमशेदपुर से फॉरेस्ट की एक्सपर्ट टीम बुलाई गई थी। मगर चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। शहर के कई घरों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही भालू की तस्वीरें में साफ देखा जा सकता है। कल रात को गुटुसाई के तरफ फॉरेस्ट की टीम के द्वरा भालू को देखा गया था। मगर फॉरेस्ट की टीम भालू की पीछा करते-करते नहीं पकड़ पाई है। वीडियो के माध्यम से साफ दिख रहा है की भालू और फॉरेस्ट की टीम आंख मिचोली से कम नहीं लग रही।

Related Articles

Back to top button