FeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा के युवाओं ने पेश किया मानवता का मिशाल

चाईबासा । रविवार को देर शाम एक नवजात शिशु ” लड़का ”
टुंगरी ओवर ब्रिज पटरी के पास बोरा में बंद कर लावारिस अवस्था में रखकर छोड़ दिया गया था जिससे वह हल्का चोटिल भी हो गया था । शिशु के रोने की आवाज सुनकर टुंगरी के ही स्थानीय निवासी निकेश नायक की नजर पड़ी तो मामलें की जानकारी उन्होंने जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय को दी । मानवीय संवेदनाओं के आधार पर त्रिशानु राय ने जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को मामलें से अवगत करवाया । उपायुक्त के आवश्यक दिशा निर्देश के आलोक में प्रार्थमिक उपचार के बाद नवजात बच्चे को सुरक्षित-सकुशल सदर अस्पताल,चाईबासा पहुँचाया गया तदोपरांत चाईल्ड लाईन के सदस्य भी सदर अस्पताल पहुँचे । जहाँ एसएनसीयू कक्ष में नवजात शिशु को रखने का प्रबंध किया गया ।
मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , स्थानीय निवासी निकेश नायक , अजय कुमार , बाजू दास , अंकित साह , शेकर निषाद , विशाल नायक , संदीप गोंड , पवन मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button