घर से बुला कर मारपीट कर किया घायल मामला सीतारामडेरा थाना में दर्ज।
कुलदीप चौधरी जमशेदपुर; सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह निवासी आशीष मिश्रा पिता अजय मिश्रा निर्मल नगर का रहने वाला है 19 अगस्त 2021 को फ़ोन कर बुलाया और दुर्गा पूजा मैदान भुईयाडीह में तभी वहां पर मोहित और शुभम जिनका ट्रांसपोर्ट है वह 15 की संख्या में लड़का लेकर आए और मुझ पर हमला कर दिया और वह पर धायल युवक का भाई को कोर्ट के पास मारकर घायल कर दिया मामला यह है कि 16अगस्त 2021 को उन्होंने मुझसे एक गाड़ी 1109 लोडिंग के लिए मांगा मैंने उन्हें गाड़ी दी और नंबर भी मैसेज किया इसके बाद उन्होंने मुझे बिना बताए गाड़ी को लोड करवाएं जिसकी जानकारी मालिक को भी नहीं थी इसके बाद मालिक ने आशीष को खबर दिया आशीष ने जब इनसे बात करते ने की कोशिश की तो मोहित और शुभम गाली गलौज करने लगा और मारने की धमकी भी दी इसके बाद आज सुबह दुर्गा पूजा मैदान में मोहित और शुभम ने आशीष को मिलने के लिए बुलाया और सभी ने मिल कर अजय और आशीष पर हमला कर दिया जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गये फिलहाल मामले की जांच चल रही है।