FeaturedUttar pradesh

गुमशुदा व्यापारी को 12 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया बरामद

नेहा तिवारी
प्रयागराज। विशाल कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 केशरी प्रसाद निवासी मालवीय नगर चौकी थाना को0नगर जनपद गोण्डा आकर सुचना दिया था कि उसका छोटा पुत्र सक्षम जायसवाल उम्र 20 वर्ष सुबह 11 बजे कैंश जमा करने स्कूटी से बैक के लिए निकला था। वापस घर नही आया जिसके सम्बन्ध मे थाना को0नगर मे गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकारण को तत्काल संज्ञान मे लेकर थाना को0नगर व सर्विलांस सहित 5 टीमे गठित कर गुमशुदा व्यापारी पुत्र की शीध्र बरामदगी के निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देशन के अनुक्रम मे थाना को0नगर व सर्विलांस की गठित टीमे जनपद गोण्डा सहित आस पास के जनपदो व गाँवो मे गुमशुदा व्यापारी पुत्र की शीध्र बरामदगी हेतु रवाना हुई थी। सभी टीमों व्दारा अपने तकनीकी माध्यमों से व लोगो से पूछताछ व गोपनीय जानकारी करते हुए लगातार 5 घण्टे तक गहन सुरागरसी – पतारसी करते हुए 12 घंटे मे ही गुमशुदा व्यापारी पुत्र के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी कर गुमशुदा को शत प्रतिशत कैश व स्कूटी के साथ बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गुमशुदा व्यापारी पुत्र ने अपने व्यक्तिगत कारणो से घर से जाने की बात बताई । गुमशुदा को शत प्रतिशत कैश स्कूटी के साथ परिजनो को सुपुर्द किया गया। 12 घण्टे के अंदर ही सकुशल गुमशुदा व्यापारी पुत्र की बरामदगी हो जाने पर परिजनो ने अभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस की गठित टीमो को धन्यवाद किया ।व्यापारी पुत्र उनकी सकुशल बरामदगी होने पर जनपद गोण्डा के समस्त व्यापारियों ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा की।
गुमशुदा व्यापारी पुत्र को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिए जाने पर उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा व्दारा बरामद करने वाली टीमो को 15000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button