FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

खेलगांव रांची (Mega Sports Complex) में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए सम्मानित

प्रतियोगिता का आयोजन वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 31 जनवरी को किया गया

राँची। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा खेलगांव, रांची (Mega Sports Complex) में 31 जनवरी को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 400 मी. दौड़ (पुरूष)में
छावी नागेसिया प्रथम, सिकंदरा गगराई द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सोमा पूर्ति को मिला। वहीं सीनियर वेटरन 100 मी० दौड़ (पुरुष) में प्रथम एस० के० शुक्ला एवं
द्वितीय उमेश प्रसाद यादव हुए।

*जूनियर वेटरन 100 मी. दौड़ (पुरूष)में संजय कुमार साह हुए प्रथम*

जूनियर वेटरन 100 मी. दौड़ (पुरूष)प्रतिस्पर्धाओं में
प्रथम संजय कुमार साह एवं
द्वितीय विजेता जयप्रकाश किशन हुए। 5000 मी. दौड़ (पुरूष) में प्रथम स्थान श्री राकेश सिंकू, द्वितीय भानू प्रताप प्रधान एवं तृतीय स्थान सुरेश टेटे को मिला।

सीनियर वेटरन 400 मी. चल दौड़ (पुरुष)प्रतिस्पर्धा में प्रथम अर्जुन बड़ाईक एवं द्वितीय विजेता गोरखनाथ यादव रहे। वहीं 800 मी. दौड़ (पुरूष) में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेता क्रमशः छावी नागेसिया,जयदेव मरांडी, मुकेश कुमार बने।

सीनियर वेटरन 400 मी. चल दौड़ (महिला) में प्रथम विजेता विनीता मुंडा हुईं। वहीं 100 मी. दौड़ (महिला) प्रतिस्पर्धा में प्रथम रूपा कुमारी, द्वितीय सरिया सोरेन एवं तृतीय पुष्पा बाखला हुईं।

1500 मी0.दौड़ (पुरुष)में
राकेश सिंकू को प्रथम, छावी नागेसिया को द्वितीय एवं कुमार शशि भूषण को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं 100 मी.दौड़ (पुरुष) की बात करें तो सिकंदरा गगराई प्रथम एवं छावी नागेसिया द्वितीय हुए। वहीं जूनियर वेटरन 100 मी. दौड़ (महिला)में प्रथम संगीता मुंडु हुईं।

*=============*

*### Team PRD Jharkhand*

Related Articles

Back to top button