FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केकरांग में तैनात सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

साल 2022 से अस्वस्थ चल रहे थे राजस्थान निवासी कंपनी कमांडर आरके मीणा

लोहरदगा के नक्सल प्रभावित केकरांग मे तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आरके मीणा की तबीयत बिगड़ने के बाद रात करीब दो बजे सीआरपीएफ पिकेट केकरांग में ही मौत हो गई। वह असिस्टेंट कमांडर थे।
देर रात बेचैनी महसूस होने पर साथी जवान उन्हें लेकर
लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से लोहरदगा सीआरपीएफ बटालियन के तमाम अधिकारी और जवानों में शोक की लहर दौड़ गई।
कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी मांगे राम मीणा के 56 वर्षीय पुत्र आरके मीणा की सेहत कुछ समय से ठीक नहीं थी। नवंबर 2022 से ही रांची, दिल्ली सहित कई जगहों से इनका इलाज चल रहा था। कल रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया, मगर इनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
लोहरदगा सदर अस्पताल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। कमांडेंट राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत असिस्टेंट कमांडेंट को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button