FeaturedJamshedpurJharkhandNational
कृष्णा बॉयज कमेटी छोटा गोविंदपुर में भजन संध्या और अनेक झाकियों का आनंद सैकड़ों भजन श्रोता ने लिया
गोविंदपुर । भजन गणेश स्तुति से प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के तौर पर अनुसूचित जनजाति के जिला उपाध्यक्ष बिमल बैठा उपास्थि हुए। और लोगो को अपने संस्कृति से जुड़े रहने की अपील की।
इस अवसर पर भगवा राम,लक्षण, सीता, हनुमान ,शिव, काली, और दुर्गा की झांकी दिखाई गई।
शहर के सबसे चर्चित कार्यक्रम दही हंडी मटकी फोड़ का कार्यक्रम 10/09/2023 दिन रविवार को रखा गया है
11000 रुपए की इनामी राशि और विंग ट्रॉफी के लिए शहर की कई टीम हिस्सा ले रहे हैं
विशार्जन 11/09/2023 को होगा
मौके संरक्षक बांटी सिंह ,संस्थापक:- सानू सिंह, राकेश सिंह, सूरज सिंह, गणेश यादव ,आलोक सिंह, विजय कुमार चंदन , नाइक, कृष्ण मुरारी उपास्थी थे।