FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांड्रा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा महाप्रबंधक विद्युत विभाग को दिया निर्देश

कांड्रा एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत विभाग पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करें : मधु कोड़ा

कांड्रा/चांडिल। कांड्रा में विद्युत विभाग के लापरवाही से यहां की जनता काफी परेशान है जिसको लेकर कांड्रा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने महाप्रबंधक विद्युत विभाग जमशेदपुर को दिशा निर्देश दिया विगत कई दिनों से कांड्रा पंचायत , डुमरा पंचायत बुरुडीह पंचायत , रापचा पंचायत, हुदू पंचायत वीरबांस पंचायत एवं कई ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों से मात्र 2 से 3 घंटा ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण सभी पंचायत क्षेत्रों के ग्रामीण अब एकजुट होने लगे हैं ।जिसका खामियाजा जल्द ही विद्युत विभाग को होने जा रहा है । कुछ दिनों पूर्व स्थानीय कांग्रेस के नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू ने महाप्रबंधक विद्युत विभाग जमशेदपुर को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें इन क्षेत्रों में 12 जगहों पर एबी स्विच लगाने के लिए मांग की थी. कुछ दिनों पूर्व महाप्रबंधक के द्वारा एबी स्विच उपलब्ध कराया गया है, लेकिन स्थानीय क्षेत्रों में मिस्त्री की कमी एवं अन्य कारणों से मात्र छ:स्विच ही लगाई गई है .बाकी को जल्द से जल्द लगाने के लिए बोला गया। इधर ,श्री राजू के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया था इसी बीच आज कांड्रा स्थित कार्यालय में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की और सभी लोगों से समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अवगत हुए और इसी बीच दूरभाष से उन्होंने महाप्रबंधक को निर्देश दिया की जल्द से जल्द कांड्रा में एवं अन्य क्षेत्रों में जो विद्युत आपूर्ति से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है इस को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाया जाए।
वही मुख्यरूप से कांग्रेस प्रेसप्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू कांड्रा पंचायत पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा,समाजसेवी राम महतो,समाज सेवी दिलीप सिंह,समाज सेवी चन्दन मिश्रा,शंकर महतो, पूर्व उप मुखिया अनिल सिंह,महेश कालिंदी,रंजीत मोदक,मुना मंडल, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button